Dayaram Sahu, a lawyer from Dindori has been eating glass since last 40-45 years,Watch Video
शौक वाकई गजब की चीज होती है जिसे पूरा करने के लिए व्यक्ति कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है, इसकी बानगी देखने को मिली मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में..पेशे से वकील दयाराम साहू को बेहद अजीबो-गरीब किस्म का शौक है, जिसके बारे में हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते. पेशे से सीनियर वकील और नोटरी हैं दयाराम साहू लेकिन इनका शौक बेहद ही खतरनाक है. जी हां, बताया जाता है कि दयाराम साहू पिछले 40-45 सालों से कांच खा रहे हैं.उन्हें बचपन से ही कांच खाने का शौक था, जो अब भी बरकरार है.
#MadhyaPradesh #Dindori #EatingGlass #Mirror